Southall Coronavirus fake news|Interview of Hindu Temple priest चारों तरफ भय का माहौल है, अफवाहों का बाजार गर्म है। बीमारी अपनी जगह है और अफवाह अपनी जगह। लंदन के साउथॉल शहर में कोरोनोवायरस की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है। इस तस्वीर में आप वायरल मैसेज देख सकते हैं। साउथहॉल के हिंदू मंदिर के पुजारी का बयान इस वीडियो में है। पुजारी के कोरोनावायरस का झूठ फैलाई जा रहा हैं। पुजारीजीने सच्चाई को उजागर करते हुए कहा की ऐसी कोई घटना हुई नहीं है। हमेशा फर्जी खबरों से बचें।