Skip to main content

Posts

Showing posts from March 19, 2020

कोरोनावायरस के डर से शॉपिंग सेंटर में लम्बी लम्बी कतारे और स्टॉक ख़तम

कोरोनावायरस के डर से शॉपिंग सेंटर में लम्बी लम्बी कतारे और स्टॉक ख़तम साउथॉल लंदन, कोरोनावायरस की महामारी पूरे विश्व में फैलती जा रही है। उसके साथ अफवाहे भी बहुत फ़ैल रही है। झूठी अफवाह की वजह से लोग डरे हुए है। डर की वजह से लोगों   को तनाव का सामना करना पड़ रहा है। पूरे ब्रिटेन में यही हालात है। डर है लेकिन रोड पर और दुकानों में ज्यादा भिड़ है। अभी सरकारने दुकान बंध करने का कोई  आदेश दिया नहीं है। लेकिन अफवाह की वजह से लोग तीन चार महीने की खरीदारी कर रहे है। अभी बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और  दुकानों में सामान खाली हो गया है। लम्बी लम्बी कतारें दुकानों में देखने को मिल रही है। आधे घंटे से ज्यादा कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इस चित्र में देख सकते है चारो और ट्रैफिक लगी है।  इस वीडियो में देख सकते है चारो और ट्रैफिक लगी है। कुछ दुकानों में लोग सामान केलिए लड़ है और कुछ लोग कतार में घुसने से लड़ रहे है। कुछ सामान का भाव भी बहुत बढ़ गया है। बस लोगो को सरकार के आदेश का इंतजार है।